Top {210+} Attitude Shayari in Hindi For Boys And Girls 

Attitude Shayari in Hindi  : नमस्कार दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये हैं Best Attitude Shayari in Hindi For Boys And Girls | आज के समय सोशल मीडिया का समय है और आज के समय में अपनी बातों को एक दूसरे तक पहुंचाना बहुत आसान हो गया है | 

वैसे में यदि आप अपने शर्तों में जीने वालों में से एक हो, जिन्हें लोग अक्सर Attitude वाला कहते हैं तो अब आप अपने Attitude के अच्छे वे में दिखा सकते हो Attitude Shayari के माध्यम से | आजकल हर कोई अपना सुख – दुःख सोशल मीडिया के माध्यम से स्टेटस या स्टोरीज लगाकर बताते है ठीक वैसे ही आप भी अपना Attitude स्टेटस और स्टोरीज लगाकर दिखा सकते हैं | 

आपके काम को आसान बनाने के लिए हमने इस पोस्ट में बेहतरीन Attitude Shayari in Hindi Boys और Girls के लिए दिए हैं जो आपको पसंद आ सकती है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े और अपने मन पसंद Attitude Shayari Status को अपने स्टोरीज पर लगाए वो भी Attitude Shayari Images के साथ | 

यह भी पढ़े !

Attitude Shayari in Hindi For Boys

दुनिया कहती है तू Attitude दिखाता है,

मैं कहता हूं यही तो पहचान है मेरी !

Attitude Shayari in Hindi For Boys
Attitude Shayari in Hindi For Boys

सारा जमाना जलने लगा 

जब हमारा नाम चलने लगा !

Attitude उतना ही दिखाओ

जितना तुम्हारे सकल पे सूट करें !

अबे इज्जत प्यारी है अपने बाप की

वरना तबीयत खराब कर देते आपकी !

ये खिलोने जिन्हें तुम बंद कहते हो,

पड़े रहते है मेरे घर के किसी कोने में !

मुझे डराने वालों की एक कमजोरी है,

ये नही जानते की मेरा इतिहास क्या है !

हर चुटकुला समझने वालों के लिए होता है,

मेरे अंदर बस एक सरकार है, मैं खुद का राजा हूँ।

नाम और पहचान चाहे छोटी हो

पर अपने दम पर होनी चाहिए !

अजीब सा ख़ौफ़ था उस शेर की आँखों में,

जिसने जंगल में हमारे जूतों के निशान देखे थे !

अपनी राहों में हूँ खड़ा, राहें जुड़ी हो ना हों,

दुनिया मुझे देखे, मैं अपनी मंजिल की ओर हूँ !

स्वाभाविक हूँ, किसी के ख्वाबों में गुम  नहीं,

अपनी तक़दीर लिखने में मैं भी कोई कम नहीं !

बादशाह हो या मालिक सलामी हम नही करते

पैसे हो या कोई राजकुमारी गुलामी हम नही करते !

सबके अपने अपने काम है,

हम क्या करें हमारा हर जगह नाम है !

2 Line Attitude Shayari  in Hindi

रोज़ मुझसे पूछते हैं लोग, तेरा राज क्या है,

मेरा राज़ यह है कि मैं अपना हर सवाल ख़ुद हूँ !

हम ATTITUDE वही दिखाते हैं

जहाँ लोग अपनी औकात दिखाते हैं !

शरारत करो साजिशें नहीं,

हम शरीफ है सीधे नहीं !

अपनी एक अलग पहचान है 

ऊपर से खामोश और अंदर से तूफान है !

बदलाव मेरी जिंदगी की सिर्फ एक राह है,

मैंने स्वयं को पागलपन की उच्च शिक्षा दी है !

गुरुर तो मुझमें जरा सा भी नहीं है,

मगर तोड़ना अच्छे से जानता हु !

जीत हासिल करनी हो तो क़ाबिलियत बढ़ाओ,

क़िस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी मिला करती है !

Gajab Ke Attitude Shayari in Hindi

जो मेरे मुकद्दर में है वो खुद चल कर आएगा,

जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा !

कोशिश तो सबकी जारी है

वक़्त बताएगा कौन किस पर भारी है !

Attitude Shayari in Hindi For Boys
Attitude Shayari in Hindi For Boys

हम बुरे है इसमें कोई शक नहीं

पर कोई बुराई करे इतना किसी को हक़ नहीं !

विरासत से तय नहीं होते किस्मत के फैसले,

ये तो उड़ान बतायेगी आसमान किसका है !

खेलने वालों से खेलेंगे

और जलने वालों को पेलेगे !

चारो तरफ चांद सितारे नजर आएंगे,

मेरी आंखो में देखोगे तो अंगार नजर आएंगे !

यही बहुत है तेरे साथ खड़े हैं,

वरना शोक हमारे तेरी सोच से बड़े है !

अपने कद का अंदाज़ा हमें भी है लाड़ले

हम परछाई देख कर गुरुर नहीं करते !

अपनी अकड़ बनाने से पहले

हर चीज़ों पर पकड़ बनाना बहुत जरुरी है !

मुरझाए हुए फूलों को फिर से खिला देंगे,

जिधर भी जायेंगे सिस्टम हिला देंगे !

Khatarnak Attitude Shayari in Hindi

नाम तो हर किसी का चल सकता है,

बस चलाने का दम होना चाहिए !

Attitude Shayari in Hindi For Boys
Attitude Shayari in Hindi For Boys

अच्छे अच्छे मुझे अच्छे नहीं लगते,

मेरा परखने का मिजाज थोड़ा हटके है !

अपनी बातें रखने की हिम्मत रखता हूँ,

शायद इसीलिए रिश्ते थोड़े कम रखता हूँ !

कोई बात करनी है आखिर बात क्या है,

तू कौन है पगले तेरी औकात क्या है !

जितना तू कमाल है,

उतना ही हम भी बवाल है !

इसी बात से मेरी शोहरत का अंदाज़ा लगा लेना

मुझे वो सलाम करते हैं जिन्हें तुम सलाम करते हो !

जहाँ हतोड़ा चलना चाहिए,वहाँ हाथ थोड़ी चलेगा,

अकेला ही ठीक हूँ,शेर अब कुत्तों के बीच थोड़ी चलेगा !

जिस तरह हर सवाल का जवाब नहीं होता

उसी तरह हर इंसान हमारी तरह नवाब नहीं होता !

रिश्तो को वक़्त और हालत बदल देते है

अब तेरा ज़िकर होने पर हम बात बदल देते है !

मेरी बुराई करने वालों से इतना कहूंगा,

शेर कुत्तों के भौंकने का जवाब नही देता !

Instagram Attitude Shayari in Hindi

Attitude Shayari in Hindi For Boys
Attitude Shayari in Hindi For Boys

अच्छा हुआ उसने छोड़ दिया मुझे,

मैं भी उससे तंग आ गया था !

मत लो मेरे सब्र के बाँध का इम्तेहान,

जब जब ये टुटा है, तूफ़ान ही आया है !

जो मन में ठान लिया वो करके रहूंगा, 

ये मत सोचना डर के रहूंगा !

ये मौत का डर उसे दिखाना,

जिसे जिंदगी से अपनी प्यार हो !

मेरी खामोशी को मेरा गम समझते हो,

बेटा तुम अपने बाप को कम समझते हो !

हम तो पहले से बिगडे हुऐ है,

हमारा कोई क्या बिगाड लेगा !

ना पेशी होगी, न गवाह होगा,

अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा !

दुनिया चाहे कुछ भी कहे,

मैं वही करूंगा जो मेरा दिल कहता है !

मौत का खौफ उसे दिखाया कर,

जो जिंदा रहने के लिए दुनिया में आया हो !

Attitude के बाजार में जीने का अलग ही मजा है

लोग जलना नहीं छोड़ते और हम मुस्कुराना !

Hindi Mein Attitude Shayari

तुम जिस पतंग पर घमंड करते हो

उसकी डोर मेरे हाथ में है !

उतनी इनकम नहीं है तुम्हारी,

जितने हम शोक रखते है !

अपने ख्वाब कुछ बड़े है साहब,

उड़ान भरने से पहले बजट नही देखते !

कुछ पन्ने क्या फटे ज़िन्दगी की किताब के

ज़माने ने समझा हमारा दौर ही ख़त्म हो गया

औकात तो कुत्तों की होती है,

हमारी तो हैसियत हैं !

हम भी दरिया है, हमे अपना हुनर मालूम हे

जिस तरफ भी चल पडेंगे, रास्ता हो जायेगा !

सुना है समंदर को बहुत गुमान आया है

उधर ही ले चलो कश्ती जिधर तूफ़ान आया है !

जितनी इज़्ज़त दे सकता हूँ

उतनी इज़्ज़त उतार भी सकता हूँ !

मुझसे नफरत मत करो

बस पहले मुझे जान लो !

हम बंदूक के ट्रिगर पे नहीँ,

बल्कि खुद के जीगर पे जीते हैं !

Boys Attitude Shayari in Hindi

Attitude Shayari in Hindi For Boys
Attitude Shayari in Hindi For Boys

मजबूर कर रहे हो किस तरह से मुझे,

लगता है तुम्हे अपनी परवाह नहीं है !

संभल कर किया करो लोगो से बुराई मेरी,

तुम्हारे तमाम अपने मेरे ही मुरीद हैं !

टाइम आने दो मेरे दुनिया हिला दूंगा,

जो जलते है मुझसे उन्हें फट से बुझा दूंगा !

किसी गन्ने को तरह पिल जाओगे,

हम से टकराओ गै तो खाक में मिल जाओगे !

बेमतलब की दुनिया का किस्सा ही खत्म

अब जिस तरह की दुनियां, उस तरह के हम !

जिनके मिज़ाज़ दुनिया से अलग होते है ,

महफ़िलो में चर्चे उनके गज़ब होते है !

वो परिंदे जिन्हे खुली हवा में उड़ना था,

कैद करलोगे मुट्ठी में तो पछताओगे !

मेरा ऐटिटूड उन लोगों के लिए है

जो मुझे दिखाने पर मजबूर करते हैं !

हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,

हमसे ज़माना है ज़माने से हम नहीं !

Attitude Shayari in Hindi For Boys
Attitude Shayari in Hindi For Boys

मेरा खास कोई नही है,

तुम थे अब तुम भी भाड़ में जाओ !

Attitude Shayari for Girls in Hindi

Attitude Shayari for Girls
Attitude Shayari for Girls

बिगड़ी हुई तो मैं बचपन से हु,

कोई सुधारने वाला शहजादा चाहिए !

Attitude Shayari for Girls
Attitude Shayari for Girls

जो सुधर जाये वो हम नहीं,और हमे कोई

सुधार दे इतना किसी में दम नहीं !

घायल करने के लिए लोग हथियार चलते है

मेरी तो स्माइल ही काफी है !

चुप रहना फ़ितरत है, हमारी

वरना, औक़ात तो सबकी पता हैं !

महंगी चीज हूँ मेरी जान,

सस्ते लोग जरा दूर ही रहे !

खुद को शहजादा समझने वालो,

तुम्हें तो अपना मोबाइल नंबर भी ना दू !

नादान मत समझ मुझको,

तेरे जैसे आगे पीछे 36 फिरते है मेरे !

अकेली हूँ कोई गम नहीं 

लेकिन जहां इज्जत नहीं वहां हम नहीं !

ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश मत कर

क्योंकि मेरे बाल भी तेरे औकात से लंबे है !

सिर्फ वही आगे आना,

जो मेरे नखरे उठा सके !

Friend Attitude Shayari in Hindi

Attitude Shayari in Hindi For Boys
Attitude Shayari in Hindi For Boys

आज जेल कल बैल,

परसो वही पुराना खेल !

दोस्तों के दिल में और दुश्मनों की, 

खोपड़ी में रहना आदत है मेरी !

ना गाड़ी ना बुलेट, ना ही रखे हथियार, 

एक है सीने में जिगरा और दुसरे जिगरी यार !

लहू बहुत बहेगा जब वार तलवार का होगा,

घबराओ मत दोस्त खेल आर पार का होगा !

इरादे तो गैंगस्टर के है दोस्त,

बाकी जिंदगी देखते है क्या करवाए !

जिंदगी दोस्तों से नापी जाती है

तरक्की दुश्मनों से !

मै वक़्त के साथ अपने 

शौक बदलता हूँ दोस्त नहीं !

हमसे खुले आम दुश्मनी कर लेना,

लेकिन दिखावे की दोस्ती मत करना !

बेशक हमारी गेंग छोटी है पर सदस्य 

उसमें सारे सुलतान मिर्जा जैसे रखते है !

New Attitude Shayari in Hindi

जो मेरे मुकद्दर में है वो खुद चल कर आएगा,

जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा !

Attitude Shayari in Hindi For Boys
Attitude Shayari in Hindi For Boys

हम अपना वक्त बर्बाद नहीं करते,

जो हमें भूल गए हम उन्हें याद नही करते !

बुरे हैं हम तभी तो जी रहे हैं,

अच्छे होते दुनिया जीने नहीं देती !

रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर ज़माना,

शामिल नहीं है मेरी फ़ितरत में सर झुकाना !

जिनकी नज़रों में हम अच्छे नही,

वो अपनी आँखो का इलाज करवाये !

माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर

हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते है !

मेरा एक उसूल है,

जो इज्जत से रहेगा वो कबूल है !

शराफत की दुनिया का किस्सा ही खत्म

अब जैसी दुनिया वैसे हम !

यह जो सर पर घमंड का ताज रखते हैं 

सुन लो दुनिया वालों हम इनके भी बाप लगते हैं !

खोया है मैंने आज एक ऐसे शख्स को,

जो मेरे लिए दुनिया से लड़ जाता था !

निष्कर्ष 

हमें उम्मीद है कि आपको “Attitude Shayari in Hindi For Boys And Girls” पोस्ट पसंद आई होगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो इसे अपने प्यारे दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें और सोशल मीडिया जैसे Instagram, Facebook, WhatsApp और अन्य सोशल हैंडल पर भी शेयर करें। यदि आप और भी हिंदी शायरी चाहते हैं तो आप उन्हें शायरी की Category में आसानी से पा सकते हैं। इस तरह की लाजवाब शायरियों के लिए BhumiJankari पर आपका हमेशा स्वागत है।

Leave a Comment